आगंतुक गणना

4519013

देखिये पेज आगंतुकों

One day Kisan Mela and Technology Exhibition at ICAR-CISH Lucknow

एक दिवसीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

भाकृअनुप-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान अपने रहमानखेड़ा परिसर में दिनांक 30.11.2017 को एक किसान मेले का आयोजन कर रहा है। इस कार्यक्रम में माननीय उप-मुख्यमंत्री, डॉ. दिनेश शर्मा एवं श्रीमती स्वाती सिंह, कृषि निर्यात-विपणन एवं विदेश व्यापार राज्यमंत्री, 500 से अधिक आमन्त्रित किसानों को संबोधित करेंगे। इस मेले का मुख्य उद्देष्य उत्पादन उपरांत विपणन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं निर्यात क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन एवं निराकरण हेतु मार्ग प्रशस्त करना है। किसान मेले के अवसर पर किसानों से संबंधित सूचना का ‘ई-प्लेटफार्म’ भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उपभोक्ता आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से सीधे कृषकों से संपर्क कर सकें और कृषक विपणन कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर कृषि तकनीकी प्रदर्शनी के अतिरिक्त कृषकों को कृषि विविधीकरण अंगीकरण हेतु साहित्य वितरण भी किया जायेगा।

ICAR-Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow is organizing one day Kisan Mela cum technology exhibition at Rehmankhera on 30th November, 2017. The Deputy Chief Minister of Uttar Pradesh Dr. Dinesh Sharma and Mrs. Swati Singh, Minister of State for Agriculture Import, Agriculture Marketing, and Agriculture Foreign will participate and address the gathering of about 500 farmers. The main objective of the programme is to provide solutions to major problems faced by horticulture farmers and create awareness about improved production technologies, crop protection and post harvest management practices. During the Kisan Mela E-platform Portal providing single window e-solutions to farmers’ problems will be launched and the exhibition of agro-horticultural technologies, distribution of information bulletins related to increasing horticultural productivity will also be held.